30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतों को पूर्ण अधिकार नहीं दे सकी राज्य सरकार

राज्यसभा सांसद ने किया दामपाड़ा का दौरा, ग्रामीणों संग की बैठक घाटशिला : राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने सोमवार को घाटशिला के दामपाड़ा का दौरा किया. उन्होंने बड़ाजुड़ी पंचायत के मुढ़ाकाठी और भदुआ पंचायत के खड़िशोल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. श्री बलमुचु ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में हुई बैठक में कहा कि […]

राज्यसभा सांसद ने किया दामपाड़ा का दौरा, ग्रामीणों संग की बैठक

घाटशिला : राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने सोमवार को घाटशिला के दामपाड़ा का दौरा किया. उन्होंने बड़ाजुड़ी पंचायत के मुढ़ाकाठी और भदुआ पंचायत के खड़िशोल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. श्री बलमुचु ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में हुई बैठक में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चापाकल की मरम्मत मुखिया नहीं करा सकते हैं, तो क्या पुराने चापाकलों की मरम्मत व नये चापाकल गाड़ने की अनुशंसा मुख्यमंत्री करेंगे. अभी भी पंचायतों को पूर्ण रूप से अधिकार नहीं दिया गया है.
उन्होंने खराब चापाकल की सूची मांगी.
कई ग्रामीणों को आठ माह से नहीं मिली पेंशन : बैठक में कई वृद्ध, विधवा ने आठ माह से पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की. उन्हें सूची उपलब्ध करायी. मुढ़ाकाठी में 10 दिनों से ट्रांसफार्मर जल जाने के मामले में जल्द ट्रांसफार्मर लगाने की पहल करने की बात कही. चापड़ी और मुढ़ाकाठी मुख्य कैनाल से नाला डाउन करने के मामले में बात करेंगे. मौके पर दर्जनों ग्रामीण कांग्रेस में शामिल हुए. कांग्रेस में शामिल होने वालों में मंगल मुर्मू, गोविंद हेंब्रम, संजय हांसदा, सोनिया हांसदा, छीता हांसदा, डुमनी हांसदा समेत कई लोग शामिल हैं. इस मौके पर काल्टू चक्रवर्ती, जयंत चटर्जी, अर्जुन सिंह, मोहन महंती, सपन गोराई, प्रभाष पात्र, जग मोहन शर्मा, विजय मानकी, मंगल मार्डी, गौतम जेना, गोपाल शर्मा, ठाकुर प्रसाद मार्डी आिद उपस्थित थे.
मुसाबनी : सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु ने सोमवार को मुसाबनी में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. डॉ बलमुचू ने नंबर 2 में पास्टर बाला सुंदरम के घर जाकर परिसर से मिले. बाल सुंदरम का गत दिनों देहांत हो गया था. कापागोड़ा में सांसद निधि से बनने वाली 500 फीट सड़क का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया.
बादिया नामोपाड़ा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. नामोपाड़ा के ग्रामीणों ने स्नान घाट बनाने की मांग की. मुसाबनी नंबर तीन स्थित शीतला मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने सांसद से मंदिर के पास हाई मास्क लाइट लगाने की मांग की. उन्होंने स्थल चयन कर हाई मास्क लाइट लगाने की बात कही. मुसाबनी नंबर एक में बबलू सिंह के घर के पास आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर शमशेर खान, तोता माहली, बबलू सिंह, काल्टू चक्रवर्ती, गुरूदास मुर्मू, सिदो मार्डी, लक्ष्मण चंद्र बाग, मो शब्बीर, आरकी मेरी दास, सुकलाल बास्के, सत्यजीत आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें