रामगढ़. हंसडीह-रामगढ़ मुख्य पथ पर सारमी गांव में मंगलवार दोपहर बाइक सवार युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. युवक मोहनपुर मोड़ की ओर जा रहा था, तभी तेज गति के कारण बाइक पर नियंत्रण खो बैठा. सड़क किनारे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे में 35 वर्षीय मंत्री सोरेन, फिटकोरिया निवासी, गंभीर रूप से घायल हुआ. स्थानीय ग्रामीणों ने परिजनों को मोबाइल से सूचना दी. घायल युवक को परिजन और ग्रामीणों की मदद से सीएचसी रामगढ़ में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने उसकी स्थिति पर निगरानी रखी और आवश्यक उपचार शुरू किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

