मसलिया. टोंगरा थाना क्षेत्र के कोलारकोंदा गांव के जंगल-झाड़ी इलाके में साइबर क्राइम के अड्डा पर पुलिस ने छापेमारी कर एक अपराधी को धर दबोचा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां साइबर क्राइम का अड्डा बन चुका था. एकांत जगह में लैपटॉप व मोबाइल के माध्यम से लोगों को एपीके, एनिडेस्क एप भेजकर उसे इंस्टॉल कराकर उनके मोबाइल को हैक करते थे. यह लोग जामताड़ा के पिंडारी, करमाटांड़ से आकर घटना को अंजाम देते थे. साइबर अपराधी किस्म के कई युवक इस क्षेत्र को सेफ समझते थे. पुलिस की सक्रिय पहल से गुड्डू कापरी नामक एक युवक को पुलिस टीम ने पकड़ कर न्यायालय में प्रस्तुत किया. बताया जा रहा कि प्रतिबिंब एप के माध्यम से ट्रैक करते हुए इस साइबर अपराधी को पकड़ा गया. वह अपने सहयोगियों के साथ महीनों से ठगी का यह खेल खेलता आ रहा था. टोंगरा थाना प्रभारी गुरुचरण मांझी व मसानजोर थाना प्रभारी अवधेश कुमार सहित पुलिस बल की एक टीम गुड्डू कापरी पिता महावीर कापरी को पकड़ने में सफल रही. एक सहयोगी फरार हो गया. घटनास्थल से एक टीवीएस एपाची बाइक ब्लू रंग का, दो मोबाइल, तीन सिम कार्ड आदि सामग्री भी बरामद पुलिस ने की है. टोंगरा पुलिस ने कांड संख्या 16/25 अंकित करते हुए आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

