बासुकिनाथ. जरमुंडी थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच करने गयी 35 वर्षीया विधवा को चाकू का भय दिखाकर युवक ने बलात्कार किया. पीड़िता ने धावाटांड़ निवासी सुशील मुर्मू (23 वर्ष) पिता बड़कू मुर्मू के विरुद्ध जरमुंडी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि बीते सोमवार की सुबह करीब पांच बजे शौच के लिए अपने घर से पश्चिम नदी की ओर गयी थी. लौटने के क्रम में सुशील मुर्मू ने रास्ते में रोक लिया और हाथ पकड़कर जबरन झाड़ी में ले गया और चाकू का भय दिखाकर बलात्कार किया. घटना की जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी दी. इस घटना से आहत पीड़िता ने घर पहुंचकर परिवार के लोगों को जानकारी दी. बताया कि आरोपी सुशील मुर्मू ने बीते एक दिसंबर को भी बलात्कार करने का प्रयास किया था. वह धान कटवाने सुबह नौ बजे कटहरा गांव धान मिल गयी थी. लौटने के दौरान करीब दो बजे जब वह धावाटांड़ नदी के पास पहुंची तो सुशील मुर्मू ने घात लगाकर उसे रोक लिया और शारीरिक संबंध बनाने के लिए हाथ पकड़ कर सुनसान जगह ले जाने लगा. पीड़िता द्वारा विरोध किए जाने पर आरोपी उसे जान से मार देने की धमकी देने लगा. आरोपी ने पीड़िता को जमीन पर गिरा दिया और जबरन बलात्कार की कोशिश करने लगा. ठीक इसी समय रास्ते से कटहरा की ओर आ रहे कुछ राहगीरों को घटनास्थल के नजदीक आते देखकर वह वहां से भाग गया. पीड़िता ने बताया कि इस घटना की लिखित शिकायत उसके द्वारा पूर्व में भी थाना को दी गयी थी. बहरहाल, पीड़िता ने लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस ने कांड संख्या 05/2026 यूएस-351(3) /75(i)(ii)/64(i) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

