21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामान्य मरीजों का एक्स-रे 150 व इसीजी अब 50 रुपये में

समिति ने निर्णय लिया कि मरीजों का पंजीकरण शुल्क पांच रुपये होगा. प्रयोगशाला जांच के लिए प्रति व्यक्ति 10 रुपये लिये जायेंगे, ताकि महंगे केमिकल का रखरखाव हो सके.

अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में लिये गये अहम निर्णय प्रतिनिधि, सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख ललिता मरांडी की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभा रानी प्रसाद ने अस्पताल की सुविधाओं को बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की. समिति ने निर्णय लिया कि मरीजों का पंजीकरण शुल्क पांच रुपये होगा. प्रयोगशाला जांच के लिए प्रति व्यक्ति 10 रुपये लिये जायेंगे, ताकि महंगे केमिकल का रखरखाव हो सके. टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत बीपीएल व संभावित टीबी रोगियों को छोड़ कर सामान्य मरीजों से एक्स-रे के लिए 150 रुपये तथा इसीजी के लिए 50 रुपये लिए जायेंगे. बैठक में अस्पताल परिसर में स्वास्थ्यकर्मियों के वाहनों के लिए शेड निर्माण, चहारदीवारी और रंग-रोगन कराने पर भी सहमति बनी. बैठक में विधायक प्रतिनिधि बिनोद यादव, श्रीपति यादव, भागवत राउत आदि मौजूद थे. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ सरैयाहाट. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट में सोमवार को एमडीए/आइडीए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख ललिता मरांडी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभा रानी प्रसाद ने किया. मौके पर उपस्थित लोगों को फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा सेवन करने की अपील की गयी. बताया गया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होता है और इसके संक्रमण से हाथ-पांव व अंडकोष में सूजन आ जाती है. डॉ प्रभा रानी प्रसाद ने कहा कि दवा खाने से इस बीमारी से बचाव संभव है. कार्यक्रम में अस्पताल प्रबंधन समिति के सदस्य बिनोद यादव, भागवत राउत, श्रीपति यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel