संवाददाता, जामताड़ा. आश्विन मास की पूर्णिमा को मनाई जाने वाली शरद पूर्णिमा इस वर्ष 6 अक्टूबर, सोमवार को मनाई जाएगी. इस तिथि पर चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण होकर अमृत वर्षा करता है, इसलिए इसे कोजागरी पूर्णिमा भी कहते हैं. पं. विनोद राजहंस के अनुसार, शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा की किरणों में दिव्य ऊर्जा और अमृत तत्व होते हैं, इसलिए इस रात खीर बनाकर चांदनी में रखने की परंपरा है. माना जाता है कि चंद्रमा की किरणों से खीर में अमृत तत्व आ जाते हैं, जो शरीर को शुद्ध और मन को शांत करते हैं. पौराणिक कथा के अनुसार, इसी रात भगवान श्रीकृष्ण ने वृंदावन में महारास रचाया था और चंद्रदेव ने अपनी शीतल किरणों से आनंद का वातावरण बनाया था. यह भी माना जाता है कि मां लक्ष्मी का जन्म भी शरद पूर्णिमा के दिन हुआ था, इसलिए इस दिन लक्ष्मी पूजन, खीर का भोग और चंद्रमा को अर्घ्य देने की परंपरा है. इस रात उपवास रखना, भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करना और सुबह खीर का प्रसाद ग्रहण करना शुभ माना जाता है. धार्मिक आस्था के साथ-साथ वैज्ञानिक रूप से भी इस रात का महत्व है. चांदनी की ठंडी किरणें शरीर को शीतलता, मानसिक शांति और रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करती हैं. इसलिए शरद पूर्णिमा को स्वास्थ्य और समृद्धि की पूर्णिमा भी कहा जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

