हंसडीहा. दीपावली पर क्षेत्र के विभिन्न काली मंदिरों में श्रद्धा और उत्साह के साथ काली पूजा संपन्न हुई. पूजा के साथ-साथ मंदिर परिसरों में मेले का आयोजन भी किया गया, वहीं मेले का उद्घाटन सोमवार रात्रि में स्थानीय विधायक प्रदीप यादव ने किया. इसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. वहीं मंगलवार को बबनखेता काली मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के बाद मेले का आयोजन किया गया. देर रात विधि-विधान के साथ माता काली की प्रतिमा का विसर्जन संपन्न हुआ. बुधवार को धनवे काली मंदिर में मेले के साथ रात्रि भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि भक्ति जागरण की समाप्ति के बाद बुधवार देर रात मां काली की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. इसी क्रम में धनबै से सटे मरकुंडा गांव में गुरुवार को काली पूजा पर काली मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन किया जायेगा. क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना हुआ है. श्रद्धालु मां काली के दर्शन को उत्साहित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

