13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपाइयों संग बनायी सेवा पखवारा की कार्ययोजना

परिसदन में दुमका व जामताड़ा जिला इकाई की संयुक्त कार्यशाला आयोजित हुई.

संवाददाता, दुमका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती दो अक्तूबर तक आयोजित होनेवाले सेवा पखवारा के सफल संचालन को लेकर दुमका परिसदन में दुमका व जामताड़ा जिला इकाई की संयुक्त कार्यशाला आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता दुमका जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने की, जबकि मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम सिन्हा उपस्थित थे. श्री मरांडी ने कहा कि सेवा पखवारा के दौरान स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, वृक्षारोपण, पोषण जागरुकता तथा गरीबों-जरूरतमंदों की सेवा जैसे कार्यक्रम बूथ स्तर तक चलाए जायेंगे. उन्होंने कहा कि हर भाजपा कार्यकर्ता इसे अपने कर्तव्य की तरह निभायें. प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन राष्ट्र सेवा को समर्पित है और सेवा पखवारा कार्यकर्ताओं के लिए जीवन मूल्य है. जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हर कार्यक्रम को जन-आंदोलन का स्वरूप दें. कार्यशाला में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद एवं पूर्व सांसद सुनील सोरेन विशेष रूप से शामिल हुए. धन्यवाद ज्ञापन जामताड़ा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने किया. मौके पर प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, परितोष सोरेन, सुरेश मुर्मू सहित दोनों जिलों के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel