दुमका. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी. विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए. बैठक में 50 बेड क्रिटिकल हॉस्पिटल एवं नर्सिंग कॉलेज के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी. बताया गया कि नवंबर माह तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. वहीं गांदो में बने नर्सिंग इंस्टीट्यूट का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसे शीघ्र हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया. नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम के संबंध में बताया गया कि सभी कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं तथा फ्लोरिंग का कार्य प्रगति पर है, जिसे 20 अक्टूबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त तारामंडल एवं साइंस सेंटर के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना की प्रगति की भी समीक्षा की और निर्देश दिया कि सभी कार्य गुणवत्ता एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप किए जाएं तथा योजना को समय पर पूर्ण किया जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि पूर्ण हो चुके आंगनबाड़ी केंद्र एवं एसएचसी भवनों का अविलंब हस्तांतरण हो. उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जो कार्य निविदा प्रक्रिया में हैं, उन्हें शीघ्र प्रारंभ कर निर्धारित अवधि में पूरा करें. बैठक में अपर समाहर्ता, सभी अंचल अधिकारी सहित जिले स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

