प्रतिनिधि, काठीकुंड काठीकुंड प्रखंड में ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत शुक्रवार को तेलियाचक पंचायत से हुई. शिविर में जाति, निवासी, आय, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, नया राशन कार्ड, भूमि माप, भूमि धारण प्रमाणपत्र तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़े आवेदनों को प्राथमिकता से स्वीकार किया गया. साथ ही सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के तहत अन्य लोक-सेवाओं और कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन भी लिए गए. हालांकि मंईयां सम्मान योजना और अबुआ आवास योजना का पोर्टल बंद होने से कई महिलाएं निराश होकर लौट गयीं. शिविर में उप–प्रमुख अलबिनुस किस्कू और बीडीओ सौरभ कुमार ने परिसंपत्तियों का वितरण किया. बाल विकास परियोजना विभाग ने 10 किशोरियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के स्वीकृति-पत्र दिया गया. गोद भराई तथा बाल प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया. शिक्षा विभाग ने 13 बच्चों को ड्रेस, मनरेगा ने चार मजदूरों को जॉब कार्ड तथा स्वास्थ्य विभाग ने छह लाभुकों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया. करीब 60 मरीजों की जांच भी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

