जनमत द्वारा आयोजित लोककला एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी संपन्न संवाददाता, दुमका सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के सहयोग से जनमत शोध संस्थान दुमका द्वारा आयोजित पांच दिवसीय आदिवासी लोककला व हस्तशिल्प प्रदर्शनी के पांचवें दिन समापन समारोह आयोजित किया गया. सहायक निदेशक शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि सरकार हस्तशिल्पियों के विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं. क्षमताबर्द्धन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चला रहीं हैं. इससे जुड़कर लाभ लेने की जरूरत है. जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार ने कहा कि हमारे कला संस्कृति विभाग से जनमत शोध संस्थान को आयोजन की जो जिम्मेदारी दी गयी थी. वो बहुत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ है. कार्यक्रम में मेरा युवा भारत दुमका के जिला युवा अधिकारी अभिषेक आनंद, उदय कुमार सिंह, विक्रमशिला विद्यापीठ के कुलपति डॉ राम जन्म मिश्र, मुख्यमंत्री कुटीर बोर्ड के जिला कार्यक्रम समन्वयक विनय रंजन शोध छात्रा मयूरी घोष आदि ने भी समारोह को संबोधित किया. इस अवसर पर प्रतिभागियों एवं प्रशिक्षकों के बीच प्रमाण-पत्र भी वितरित किया गया. तीन सत्रों में आयोजित कार्यक्रम के प्रथम सत्र में वरिष्ठ कलाकारों शिल्पकारों के द्वारा युवा पीढ़ी विशेषकर महिला शिल्पकारों को विभिन्न परंपरागत लोक एवं शिल्प का प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें जादोपटिया पेंटिंग, आदिवासी कठपुतली लोक कला चादर बादोनी, डोकरा आर्ट, पेपर क्राफ्ट, बम्बू क्राफ्ट और मुखौटा कला का प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन बड़ी संख्या में दर्शकों ने कला प्रदर्शनी के तहत विभिन्न स्टॉलों पर लगी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया. साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया. जनमत शोध संस्थान के सचिव अशोक सिंह के मार्गदर्शन एवं प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर प्रभा सोरेन के संयोजन में आयोजित उक्त कार्यक्रम बड़ी संख्या में आदिवासी कलाकार और हस्तशिल्पियों ने भाग लिया. कला प्रशिक्षक के रूप में बाबूधन मुर्मू, बोड़ोधन मुर्मू, सोमनाथ राय, सुनील शर्मा, शबाना परवीन, रुपम कुमारी, मुकेश कुमार मोहली, बोबी देवी आदि प्रमुख हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में शंभूनाथ सेन, संतोष भंडारी, कुंदन कुमार साह, पुलिश सोरेन, अमित राज आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

