रानीश्वर. मसानजोर डैम के धाजापाड़ा स्थित रानीबहाल महेषबथान व धाजापाड़ा पारसिमला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जलापूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शनिवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के टेक्निकल विंग के जेई राजीव रंजन टुडू व विद्युत विभाग के कर्मी व संवेदक पवन पंजियारा द्वारा सर्वे किया गया. टीम के सदस्यों ने पहले सादीपुर स्थित विद्युत सबस्टेशन से अलग से फीडर निकालने की संभावना का जायजा लिया. साथ ही धाजापाड़ा स्थित दोनों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया. फिलहाल दोनों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को बरमसिया विद्युत सबस्टेशन से बिजली मिल रही है. वहां से बिजली आपूर्ति किए जाने से अक्सर लाइन में फाॅल्ट आने तथा लो वोल्टेज के कारण दोनों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से अंतिम छोर तक जलापूर्ति नहीं हो पाती है. रानीबहाल महेषबथान जलापूर्ति योजना अब दुमका प्रखंड के दरबारपुर व रानीबहाल पंचायत के ही कुछ गांवों तक जलापूर्ति सीमित रह जाती है. शुरुआती दौर में रानीश्वर प्रखंड के सादीपुर, कुमिरदहा, पाथरा व सुखजोड़ा पंचायत के गांवों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाया जाता था, जो वर्षों से बंद पड़ा है. यही हाल धाजापाड़ा पारसिमला जलापूर्ति योजना का है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है