9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क जाम में फंसे वाहन चोर, चोरी की बाइक छोड़ भागते ग्रामीणों ने दबोचा

गोपीकांदर थाना क्षेत्र के छत्तरचुआं गांव में चार दिन से चोरी की गई बाइक के साथ एक युवक को ग्रामीणों ने जीतपुर मोड़ से पकड़कर बाइक मालिक जोतिन सोरेन को सौंप दिया। जोतिन ने बताया कि मेला देखने के बाद उनकी बाइक गायब हो गई थी और उन्होंने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उनके रिश्तेदार ने सूचना दी कि उनकी बाइक कमार टोला में देखी गई है। सात से दस युवक छत्तरचुआं पहुंचे, लेकिन चोरी का आरोपी साहेब राम बाइक लेकर भागने की कोशिश में विफल रहा। उसे पकड़कर बाइक और आरोपी को ग्राम प्रधान को सौंप दिया गया। आरोपी अपने ससुराल छत्तरचुआं में था, और उसके परिवार को भी सूचना दे दी गई है।

प्रतिनिधि, गोपीकांदर. गोपीकांदर थाना क्षेत्र के छत्तरचुआं गांव में चार दिन से चोरी की बाइक के साथ रह रहे एक युवक को ग्रामीणों ने सोमवार शाम जीतपुर मोड़ से पकड़ लिया और बाइक मालिक के हवाले कर दिया. बाइक मालिक जोतिन सोरेन ने बताया कि वे काठीकुंड थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव में मेला देखने गए थे. मेला समाप्त होने के बाद जब वे अपनी बाइक के पास लौटे तो वह वहां नहीं थी. काफी खोजबीन के बाद उन्होंने काठीकुंड थाना में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई. सोमवार दोपहर तीन बजे छत्तरचुआं गांव के एक रिश्तेदार ने जोतिन सोरेन को फोन पर जानकारी दी कि उनके जैसी बाइक कमार टोला में देखी गयी है. सूचना मिलने पर आमगाछी से सात से दस युवक एक वाहन से छत्तरचुआं गांव पहुंचे. चोरी के आरोपित युवक ने वाहन देखकर बाइक लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन जीतपुर जाहेर थान के पास सड़क जाम होने के कारण वह बाइक छोड़कर भागने लगा. राहगीरों ने उसे पकड़ लिया और बाइक मालिक को सौंप दिया. बाइक चोरी कर भाग रहे युवक की पहचान साहेब राम, निवासी धमनी गोड्डा के रूप में हुई है. बताया गया कि वह छत्तरचुआं गांव में अपने ससुराल आया हुआ था. उसे और बरामद बाइक को ग्राम प्रधान के जिम्मे सौंप दिया गया है. साथ ही उसके परिजनों को सूचना भेज दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel