दुमका. नगर परिषद की टीम ने शुक्रवार को शहर के वीर कुंवर सिंह चौक के पास अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया. चौक में सब्जी बेचने वालों को हटाकर अतिक्रमणमुक्त कराया. अब चौक के पास एक भी दुकानें नहीं लगेगी. नगर परिषद ने पिछले शुक्रवार को शहर में अभियान चलाकर कई रास्तों को खाली कराया था. खाली कराने के साथ ही दोबारा सभी जगहों पर दुकानें सज जा रही है. टीन बाजार चौराहा, बस स्टैंड व आसपास देखकर यही लग रहा है कि ऐसे अभियान से दुकानदारों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. वीर कुंवर सिंह चौक के चारों ओर दूरदराज गांव के ग्रामीण सब्जी बेचने के लिए आते हैं. इन लोगों की वजह से हर समय यह चौक में जाम लगा रहता है. कई बार चेतावनी देने के बाद दुकानों को हटाने के लिए नगर परिषद की टीम पूरे लाव लश्कर के साथ चौक पहुंची. जेसीबी की मदद से पहले सुलभ शौचालय के पास सरकारी जमीन पर दुकान चलाने वालों पर कार्रवाई की गयी. उनकी दुकानों को तोड़ा गया. पूरी जगह खाली कराने के बाद सब्जी दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि आज के बाद वे चौक के पास दुकान नहीं लगायेंगे, उनके लिए स्थान खाली करा दिया गया है. वे अब पार्किंग स्थल में दुकान लगा सकते हैं. नगर परिषद के पदाधिकारी ने बताया कि अभियान अभी थमने वाला नहीं है. हर सप्ताह इसी तरह से अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. जब तक शहर की सभी सरकारी जमीन दुकानदारों के कब्जे से मुक्त नहीं होती है, तब तक इसी तरह से कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि वीर कुंवर सिंह के पास फल दुकान के अलावा कई नाश्ते-पानी की अस्थायी दुकानें खुल जाती है. अस्थायी दुकानदारों के द्वारा सड़कों को भी अतिक्रमण कर लिया जाता है. इससे आने-जाने वालों को परेशानी होती है. जाम की समस्या बनी रहती है. लोग रोड में दोपहिया व चारपहिया वाहनों को खड़ी कर खरीदारी करने लगते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

