दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कुलपति प्रो कुनुल कंदिर की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इसमें विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी, आयोजन समिति के सदस्य तथा विभिन्न उप समितियों के समन्वयक उपस्थित थे. गौरतलब है कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 17 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है. विश्वविद्यालय को इस समारोह के आयोजन की अनुमति राज्यपाल सह कुलाधिपति से प्राप्त हो चुकी है. अनुमति मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने समारोह से जुड़ी तैयारियां तेजी से प्रारंभ कर दी हैं. दिवाली और छठ पर्व से पूर्व विश्वविद्यालय में परीक्षा बोर्ड तथा सिंडिकेट की बैठकें संपन्न हो चुकी हैं, जिनमें दीक्षांत समारोह से संबंधित प्रस्तावों को अनुमोदन प्राप्त हुआ है. भिन्न विषयों के टॉपर्स छात्रों की सूची भी वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गयी है. विश्वविद्यालय ने छात्रों से अपील की है कि यदि सूची में किसी प्रकार की त्रुटि या आपत्ति हो तो वे शिकायत संबंधित विभाग में दर्ज करा सकते हैं. समारोह के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय ने गुरुवार को कुल 18 उप समितियां गठित की हैं. बैठक में सभी उप समितियों के समन्वयकों को उनके कार्यों की जानकारी दी.और उन्हें अपने-अपने समिति के सदस्यों के साथ जल्द कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया. परीक्षा नियंत्रक डॉ रीना नीलिमा लकड़ा ने बताया कि परीक्षा विभाग की ओर से डिग्री, मेडल आदि से संबंधित तैयारी जोरों पर हैं. बैठक में विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी, विभिन्न समितियों के समन्वयक तथा संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. दीक्षांत समारोह को सफल एवं भव्य बनाने के लिए अपने विचार साझा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

