संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में मंगलवार को शोकसभा हुई. इसमें विश्वविद्यालय परिवार ने विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक, एसपी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व विश्वविद्यालय अभिषद के पूर्व सदस्य स्वर्गीय डॉ सुरेंद्र झा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. शोकसभा की अध्यक्षता कुलपति प्रो कुनुल कंदिर ने की. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी, विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता, स्नातकोत्तर विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. सभा की शुरुआत डॉ झा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. वक्ताओं में इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार, वित्त पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा, डीन साइंस डॉ संजय कुमार सिंह, डीन हयुमिनीटिज डॉ पीपी सिंह एवं रजिस्ट्रार डॉ राजीव रंजन शर्मा ने स्व डॉ झा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक सच्चे शिक्षाविद्, मृदुभाषी, विनम्र एवं सरल स्वभाव का व्यक्ति बताया. कुलपति ने डॉ झा के निधन को विश्वविद्यालय की अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि स्व डॉ झा का विश्वविद्यालय के विकास में योगदान अविस्मरणीय है. सभा का समापन दो मिनट के मौन के साथ किया गया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने श्रद्धांजलि स्वरूप मंगलवार को सभी कार्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया. औपचारिक शोक प्रस्ताव पारित कर डॉ झा के परिजनों को प्रेषित किए जाने का निर्णय लिया गया. गौरतलब है कि डॉ सुरेंद्र झा ने विश्वविद्यालय में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए शिक्षा क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया था. वे कुछ वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

