संवाददाता, दुमका भाजपा जिला इकाई द्वारा 12 अक्तूबर को जिला सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में भारत सरकार की केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी व प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय मुख्य अतिथि शामिल होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधानसभास्तर पर संयोजकों की घोषणा की गयी है. जरमुंडी विधानसभा के संयोजक विधायक देवेंद्र कुंवर, दुमका विधानसभा के संयोजक अमरेंद्र सिंह मुन्ना, शिकारीपाड़ा विधानसभा के संयोजक परितोष सोरेन तथा जामा विधानसभा के संयोजक सुरेश मुर्मू को नियुक्त किया गया है. भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने बताया कि सम्मेलन अत्यंत महत्वपूर्ण है. संगठन को मजबूत आधार प्रदान करेगा. सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री के साथ प्रदेश व जिला स्तर के अनेक वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं और आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

