शिकारीपाड़ा. प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय शहरबेड़ा के सहायक अध्यापक बलराम देहरी के आकस्मिक निधन पर सहायक अध्यापक एकीकृत मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अब्दुल रकीब के नेतृत्व में सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत सहायक अध्यापक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. सहायक अध्यापक एकीकृत मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के अनुसार 40 वर्षीय दिवंगत सहायक अध्यापक बलराम देहरी किडनी की बीमारी से ग्रसित थे, जिनका इलाज चल रहा था. पर उन्होंने मंगलवार को सुबह अपने घर रनईपहाड़ी में अंतिम सांस ली. दिवंगत सहायक अध्यापक अपने पीछे तीन पुत्र सरोज कुमार देहरी , संजय देहरी, सनी देओल देहरी व दो पुत्री सरोजनी देवी सोनावती कुमारी तथा पत्नी सुनीता रानी को छोड़ गये हैं . उन्होंने सरकार से अनुकंपा के आधार पर दिवंगत सहायक अध्यापक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी एवं 20 लाख रुपया आर्थिक मुआवजा की मांग की. प्रखंड अध्यक्ष वकील मुर्मू ने बताया कि बलराम देहरी का भविष्य निधि में मानदेय से पैसा कट रहा था. उन्होंने विभाग से यथाशीघ्र उनकी जमा राशि एवं बीमा राशि उनके परिवार को मुहैया कराने की मांग की. प्रखंड सचिव खलील अंसारी ने बलराम देहरी के परिवार के लिए प्रखंड के सभी शिक्षकों से आर्थिक सहयोग करने की अपील की. मौके पर सोहन टुडू, हसीब अंसारी, पूर्णेन्दु मोहन झा, विजय कुमार लोहिया, बद्रीनाथ मुरमू, रूपलाल हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

