22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसकेएमयू ने किया यूजी सेमेस्टर-वन का परीक्षा कार्यक्रम घोषित

24 जून से 15 जुलाई तक दो पालियों में आयोजित होंगी परीक्षाएं

दुमका. सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने यूजी सेमेस्टर-1, सत्र 2024-28 के परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. यह परीक्षा 24 जून से 15 जुलाई 2025 तक दो पालियों में होगी. पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी. परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विषयों को तीन समूहों में बांटा गया है. ग्रुप ””””””””ए”””””””” में अर्थशास्त्र, हिंदी, समाजशास्त्र, उर्दू, संस्कृत, गणित, श्रम एवं समाज कल्याण, भूविज्ञान, मैथिली और गांधी विचार जैसे विषय शामिल हैं. ग्रुप ””””””””बी”””””””” में अंग्रेज़ी, इतिहास, प्राणीशास्त्र, रसायन शास्त्र, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति, ग्रामीण अर्थशास्त्र, संगीत, सांख्यिकी, फारसी और मानवशास्त्र के विषय हैं. वहीं ग्रुप ””””””””सी”””””””” में भूगोल, राजनीति विज्ञान, संताली, वाणिज्य, दर्शनशास्त्र, भौतिकी, बंगाली, वनस्पति शास्त्र, मनोविज्ञान और गृह विज्ञान शामिल हैं. घोषित परीक्षा के अनुसार ग्रुप A, B और C के अनुसार विभिन्न तिथियों में आयोजित की जायेगी. ग्रुप ए की परीक्षाएं 24 जून, 26 जून, 30 जून, 4 जुलाई, 8 जुलाई और 12 जुलाई को होंगी, जबकि ग्रुप बी की परीक्षाएं 25 जून, 27 जून, 2 जुलाई, 5 जुलाई, 9 जुलाई और 14 जुलाई को निर्धारित की गई हैं. वहीं ग्रुप सी की परीक्षाएं 24 जून, 28 जून, 3 जुलाई, 7 जुलाई, 11 जुलाई और 15 जुलाई को आयोजित की जायेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ जयकुमार साह द्वारा कुलपति प्रो कुनुल कांडिर के निर्देश पर जारी यह अधिसूचना छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में 1 जून से 20 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित की गयी है. छात्रहित को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि यूजी ओल्ड कोर्स के सेमेस्टर 1 से 3 तक की विशेष परीक्षाएं (स्पेशल एग्जाम) इन्हीं छुट्टियों के दौरान आयोजित की जायेगी. इस क्रम में सेमेस्टर-1 की परीक्षा 28 मई से 4 जून तक तथा सेमेस्टर-2 और 3 की परीक्षा 10 जून से 19 जून तक होगी. अधिसूचना पूर्व में जारी कर दी गयी है. अब विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत संचालित यूजी सेमेस्टर-1 परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गयी है. यह परीक्षा गर्मी की छुट्टियों के तुरंत बाद शुरू होगी. इसके साथ ही विश्वविद्यालय में यूजी सेमेस्टर-दो का मूल्यांकन कार्य भी प्रारंभ हो चुका है. इसके अलावा, पीजी सेमेस्टर-4, यूजी सेमेस्टर-4, एमबीए और एमसीए सेमेस्टर-3 सहित अन्य कोर्स की आगामी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel