प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी प्रखंड के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सहारा-कोठिया मुख्य मार्ग पर मचकोल गांव के पास रविवार देर शाम ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान जितेंद्र दास (पिता रिखी दास) और सुरेंद्र दास (पिता तुलसी दास), ग्राम सरकंडा के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को धनबाद रेफर किया गया. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक और वाहन को पकड़ कर पुलिस को सौंपा. घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर अवैध बालू व्यापारियों को संरक्षण देने और तेज रफ्तार ट्रैक्टरों पर अंकुश लगाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

