प्रतिनिधि, नोनीहाट दुमका-भागलपुर मार्ग पर रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर मयूराक्षी होटल के पास दो ट्रक की टक्कर होने की घटना सामने आयी है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात दुमका से आ रहा मिनी ट्रक (डब्लूबी 11ई 4755) ने पीछे से गिट्टी लदे ट्रक (बीआर 09 जीसी 9160) में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर होने से मिनी ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि चालक को मामूली चोट आयी है. घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया. इसी मार्ग में नयाचक के समीप एक अन्य हादसे में तेज रफ्तार ट्रक पलट गया. ट्रक (जेएच 02 एयू 2225) भागलपुर से दुमका जा रहा था. नयाचक के पास सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को बचाने के क्रम में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. चालक को मामूली चोट आयी है. घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. गाड़ी को कब्जे में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

