दुमका-सिउड़ी मार्ग में पाथरा मोड़ के पास की छापेमारी प्रतिनिधि, रानीश्वर दुमका-सिउड़ी मार्ग में पाथरा मोड़ के पास गुरुवार अहले सुबह खनन निरीक्षक ने बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त कर रानीश्वर थाने के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार मयुराक्षी नदी के पाथरा बालू घाट से ट्रैक्टर पर बालू लाद कर कहीं ले जाते वक्त खनन निरीक्षक मनजीत दुबे ने सड़क पर से ही दोनों ट्रैक्टर को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि इसकी भनक लगते ही अन्य ट्रैक्टर के चालक भागने में सफल रहे. एक साथ बालू लदे दो दो ट्रैक्टर जब्त किये जाने से बालू कारोबारियों में हड़कंप है. थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया खनन निरीक्षक मनजीत दुबे ने दोनों ट्रैक्टर जब्त कर थाना के जिम्मे लगाया है. लिखित दिये जाने पर आगे की कार्रवाई होगी. जानकारी के अनुसार जब्त किये गये दो बालू लदे ट्रैक्टर में से एक पाथरा मोड़ के तथा दूसरा महेषबथान का है. मिली जानकारी के मुताबिक उपायुक्त के निर्देश पर जिले में अवैध खनन, भंडारण व परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने विशेष अभियान चलाया. इस दौरान रानीश्वर प्रखंड के पाथरा मोड़ के समीप बालू लदा ट्रैक्टर रोक कर चालक से कागजात मांगे जाने पर कागजात नहीं दे पाने पर बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया. जब्त किये गये ट्रैक्टर (जेएच 04 0623) व (बीए 0181) है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

