रामगढ़. सड़क हादसे में घायल रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुबना ग्राम निवासी आनंद प्रसाद सेन को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दुमका के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. रामगढ़-दुमका मुख्य मार्ग पर महुबना गांव के पास शुक्रवार की देर रात बाइक सवार युवक ने महुबना गांव के 60 वर्षीय आनंद प्रसाद सेन को टक्कर मार दी थी. बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल हुए आनंद प्रसाद सेन को उनके परिजन रात में ही इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दुमका ले गए थे. वहां डाॅक्टरों ने आनंद प्रसाद सेन को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया था. घटना के वक्त आनंद प्रसाद सेन अपने घर के बाहर टहल रहे थे. इसी बीच रामगढ़ की ओर से तेज गति से आ रही बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी थी. बाइक सवार युवक की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमड़ापहाड़ी पंचायत के भुसकी बाड़ी गांव के ताला किस्कू के पुत्र बुद्धिलाल किस्कू के रूप में की गयी थी. वृद्ध को ठोकर मारने के बाद भाग रहे बाइक सवार युवक को ग्रामीणों द्वारा रात में ही बाइक के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक आनंद प्रसाद सेन का शव परिजनों को सौंप दिया है. थाना प्रभारी शशिकांत साहू के अनुसार बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन दिये जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. समाचार भेजे जाने तक पुलिस थाना में किसी तरह का आवेदन पीड़ित द्वारा नहीं दिया गया था. इससे पहले रामगढ़ के नवखेता गांव के पास दो बाइकों की टक्कर में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. युवक साप्ताहिक हाट से वापस अपने घर लौट रहा था. इस दौरान दूसरी बाइक से टक्कर हो गयी. मृत युवक की पहचान रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत पेड़ारी गांव के निवासी 19 वर्षीय राम राय के रूप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

