प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर मोहनपुर गांव से पुलिस ने साइबर अपराध में संलिप्त दो आरोपियों उमेश राय और टिकेश्वर राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा. पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल के नेतृत्व में कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन बरामद किये गये. आरोपियों ने पश्चिमी सिंहभूम के गोवा थाना क्षेत्र की मनीषा पात्रा को मातृत्व वंदन योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर 16 हजार रुपये गूगल पे और 9,400 रुपये बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाल लिए थे. पीड़िता की शिकायत पर दुमका पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित की गयी. प्रतिबिंब ऐप के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. न्यायालय के निर्देश पर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. गोवा पुलिस ने उन्हें अपने साथ ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

