10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ज़मीन विवाद में आदिवासी महिला से मारपीट, मामला दर्ज

थाना प्रशासन ने पीड़िता शांति हेंब्रम के आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपी जहीर अंसारी के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दिया है.

दुमका. जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के कालाझर गांव में बीते रविवार को जमीन विवाद में आदिवासी महिला के साथ मारपीट करने वाले ज़हीर अंसारी के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रशासन ने पीड़िता शांति हेंब्रम के आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपी जहीर अंसारी के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दिया है. थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना में दिनांक 18 नवंबर को कांड संख्या 50/2025 , जिसमें धारा संख्या 127(2), 117, 109, 79,301(2), 3(5), BNS & 3(1), SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार रविवार को जमीन विवाद में जहीर अंसारी ने आदिवासी महिला शांति हेंब्रम और जोसफीन हांसदा को लोहे के रड से मारपीट कर घायल कर दिया था. बीच सड़क पर गंभीर रूप से घायल महिला कराहती रही. बाद में थाना को सूचना मिलने के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काठीकुंड में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल शांति हेंब्रम को दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया. जबकि आंशिक रूप से घायल जोसफीन हांसदा को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया था. अभी भी गंभीर रूप से घायल महिला शांति हेंब्रम की फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि कालाझर गांव में पूर्व से जमीन विवाद का मामला चल रहा है. पीड़िता विवादित जमीन पर घर निर्माण के लिए मना करने के लिए गयी थीं, उसी दौरान एक दूसरे के प्रति गाली- गलौज शुरू हुआ और बाद में मामला बिगड़ने लगा. वहां मौजूद ज़हीर अंसारी ने शांति हेंब्रम और जोसफीन हांसदा के साथ लोहे का रड से मारपीट कर सड़क पर गिरा दिया. इस मामले में थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि आरोपी जहीर अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel