प्रतिनिधि, रामगढ़ प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी. शुभारंभ बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने किया. प्रशिक्षण जिला मास्टर ट्रेनर सेवास्टियन सोरेन द्वारा दिया गया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास, पशुपालन समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका, जलसहिया, ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत स्वयंसेवक और विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए. प्रशिक्षण में गरीबी मुक्त और बेहतर आजीविका, स्वस्थ पंचायत, जल पर्याप्तता, महिला और बाल हितैषी पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा तथा सुशासन जैसे नौ विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी. बीडीओ ने धोबा, अमरपुर, भालसुमर, अमडापहाड़ी और कंजवे पंचायत को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने पंचायत सचिवों और मुखियाओं से राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए बेहतर कार्य करने का आह्वान किया. कार्यशाला में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विनोद कुमार राम समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

