जामा/रानीश्वर. दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर जामा थाना क्षेत्र के भुरभुरी पुल के समीप खान निरीक्षक मंजीत कुमार दुबे द्वारा मंगलवार को अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. खान निरीक्षक मंजीत कुमार दुबे ने बताया कि ट्रैक्टर पर बालू लदा हुआ था. जांच के क्रम में वाहन चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया. ट्रैक्टर में 100 सीएफटी बालू लोड पाया गया, जिस पर कार्रवाई करते हुए बालू समेत ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया एवं थाना को सुपुर्द कर दिया गया. ट्रैक्टर मालिक व चालक के विरुद्ध जामा थाना में झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 तथा संशोधित के नियम 4 एवं 54 तथा अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक एवं चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इधर, खनन निरीक्षक गौरव कुमार ने मंगलवार की देर रात आसनबनी बाजार के समीप बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त कर रानीश्वर थाना के हवाले किया है. जानकारी के अनुसार रात के समय मयुराक्षी नदी से ट्रैक्टर पर बालू लाद कर कारोबारी आसनबनी की ओर बालू बेचने के लिए ले जा रहा था. इसी क्रम में खनन निरीक्षक श्री कुमार ने बालू लदा ट्रैक्टर जब्त करने में सफलता पायी है. खनन निरीक्षक द्वारा इसके कई दिन पहले भी देर रात छापेमारी कर बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त कर थाना के हवाले किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

