संवाददाता, दुमका शहर में सोमवार की सुबह में मॉर्निंग वॉक के दौरान टोटो के धक्का से संदीप कुमार गुप्ता नाम का युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. एक हाथ टूट गया है. घायल युवक कड़हलबिल का ही निवासी है. युवक अपने साथी के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था. इस दौरान टोटो चालक ने लापरवाही से चलाते हुए युवक को धक्का मार दिया. साथी ने टोटो को पकड़ लिया. पकड़ाये टोटो चालक ने इलाज में खर्च होने वाली सभी राशि को वहन करने का वादा किया. टोटो चालक ने घायल युवक को दुमका शहर के कुम्हारपाड़ा स्थिति निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, घायल युवक ने परिजनों को घटना की सूचना दी. परिजन तुरंत निजी अस्पताल पहुंचे. टोटो चालक भी मौके पर मौजूद था. सभी लोग युवक के इलाज में व्यस्त हो गये. इसी बीच कारोबारी की मदद से चालक टोटो को लेकर फरार हो गया. टोटो बिना नंबर का था. संदीप की पत्नी कुमारी रिंकी ने नगर थाने में शिकायत की है. शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. युवक की पत्नी ने टोटो चालक व उसको भगाने वाले कारोबारी पर कार्रवाई की मांग की है. इधर नगर थाना की पुलिस ने टोटो चालक व भगाने में साथ देने वाले कारोबारी को थाने बुलाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है