संवाददाता, दुमका उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान व असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी दुमका डॉ कमलेश्वर प्रसाद ने तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का शुभारंभ किया. जागरुकता रथ को रवाना किया. रैली शहर के मुख्य चौक चौराहा से गुजरते हुए आम जनता को तंबाकू के दुष्परिणाम पर जागरूक करेगी. उप विकास आयुक्त व सिविल सर्जन ने तंबाकू के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि तंबाकू मीठा जहर है. हमारे शरीर को बर्बाद कर देता है. सरकार के द्वारा तंबाकू से बचाव के लिए परामर्श और औषधि की सुविधा दी जाती है. ज्यादा आवश्यकता इस बात की है कि हम सभी समाज के लोग इस से लड़ने के लिए एकजुट हों. तभी इस के दुष्परिणाम पर नियंत्रण ला सकते हैं. इस अवसर उप विकास आयुक्त के द्वारा निर्देश दिया कि विद्यालय में तंबाकू से बचाव व दुष्परिणाम के प्रचार-प्रसार के लिए प्रतियोगिता एवं जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाये. आमजनता व युवा वर्ग को तंबाकू के दुष्परिणाम के प्रति जागरूक किया जाये, ताकि लोग का कैंसर, टीबी इत्यादि बीमारियों से बचाव हो सके. मृत्यु दर में कमी लाया जा सके. कोटपा 2003 व उसके अतंर्गत बनाये गये प्रावधानों में सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान निषेध, नाबालिकों को और उनके द्वारा तंबाकू उत्पादों के ब्रिकी पर प्रतिबंध शैक्षणिक संस्थानों के सौ गज के दायरे में तम्बाकू उत्पादों के ब्रिकी तम्बाकु उत्पादों के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष विज्ञापन पर प्रतिबंध और सभी तम्बाकू उत्पादों के पैक पर निर्दिष्ट स्वास्थ्य चेतावनियों का अनिवार्य प्रदर्शन शामिल है. इस तम्बाकू जागरूकता रथ के रवानगी में जिला कार्यकम प्रबंधक, आरकेएसके को-ऑर्डिनेटर, रिजनल को-ऑडिनेटर, जिला परामर्शी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

