शिकारीपाड़ा. राजकीय कन्या मध्य विद्यालय शिकारीपाड़ा में मंगलवार को टीएनए (टीचर नीड असेसमेंट) के तहत शिक्षकों की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गयी. पहली पाली में 57 और दूसरी पाली में 87 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए. परीक्षा का निरीक्षण करने जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार पहुंचे. उन्होंने मौके पर मौजूद बीपीओ नयन कुमार हेरेंज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. डीइओ ने कहा कि टीचर नीड असेसमेंट शिक्षकों की क्षमता निर्माण के लिए महत्वपूर्ण और संगठित पहल है. इसे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ा जा रहा है, ताकि शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति अधिक जिम्मेदार बन सकें. मौके पर एमआइएस विजय कुमार, बीआरपी नसीम अंसारी, सीआरपी प्रदीप कुमार मांझी, गौतम कुमार गोराई, पंकज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

