शिकारीपाड़ा. प्रखंड के झिलीडाबर गांव के स्कूल टोला में 4 में से 3 चापानल और सोलर संचालित मिनी जल मीनार खराब होने से ग्रामीणों को पेयजल की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पंचायत ने चार वर्ष पूर्व ढाई लाख की लागत से एक चापानल से जोड़कर मिनी जल मीनार बनवाया था. कुछ समय तक टंकी से जलापूर्ति शुरू हुई, लेकिन कुछ महीनों में ही फिर बंद हो गई. ग्रामीणों ने शिकायत की, जिससे पंचायत ने मरम्मत कर जलापूर्ति चालू कराई, पर अब करीब एक वर्ष से जलापूर्ति बंद है. चोरों ने सोलर प्लेटों को चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता से वह विफल रहे. सोलर प्लेटें अब ग्रामीणों के कब्जे में हैं. पंचायत द्वारा जांच और आश्वासन के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है. साथ ही गांव के अधिकांश चापानल भी खराब हैं, जिससे ग्रामीण पेयजल के लिए मजबूर हैं.
कोट
स्कूल टोला की सोलर संचालित मिनी जल मीनार की जांच करायी गयी है. मोटर सर्किट खराब है. आवंटन मिलते ही जल मीनार को ठीक करवाकर टंकी से जलापूर्ति चालू करवा दिया. गांव के बनने लायक सभी चापानलों को एक सप्ताह में मरम्मत करवा दिया जायेगा.
गैब्रिएल मरांडी, मुखियाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

