गोपीकांदर. थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे मुख्य सड़क पर गुम्मामोड़ के पास अज्ञात कोयला हाईवा द्वारा पीछे से ठोकर मारने से एक बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गये. घायलों में बाइक चालक तौहिद इस्लाम(19 वर्ष) पिता जालिम इस्लाम, साहिल शेख (18 वर्ष) पिता मोजाउल हक और अब्दुल करीम (19 वर्ष) पिता रफीकुल इस्लाम है. तीनों घायल पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान के रहने वाले बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने गोपीकांदर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों घायलों को इलाज हेतु सीएचसी गोपीकांदर पहुंचाया तथा क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना लेकर आया. घायल युवक साहिल शेख ने बताया कि वह अपने दो साथी के साथ मुर्शिदाबाद के धुलियान से बाईक से राजमिस्त्री का काम करने के लिए दुमका जा रहा था. दुमका जाने के दौरान गुम्मामोड़ के समीप कोयला ढुलाई में लगे हाइवा ने पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे तीनों युवक सड़क किनारे बाइक सहित गिर पड़े. जिससे तोहिद इस्लाम गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं साहिल शेख और अब्दुल कलाम को आंशिक रूप से चोट आयी है. पुलिस द्वारा तीनों घायलों इलाज हेतु सीएचसी गोपीकांदर भर्ती करवाया गया, जहां डॉ हेमंत मुर्मू के द्वारा तीनों घायलों की इलाज किया गया. डॉ ने तौहिद इस्लाम के गंभीर चोट को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका रेफर कर दिया है. वहीं तीनों घायलों का कहना था कि वह अपने घर धुलियान जाकर इलाज करवा लेंगे. ऐसे में तीनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

