13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में तीन दिवसीय खेल महोत्सव शुरू

जिला स्कूल दुमका अब सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त है, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है. इसी ध्येय से वार्षिक खेल महोत्सव कराया जाता है.

दुमका नगर. डिस्ट्रिक्ट सीएम एसओई प्लस टू जिला स्कूल के सामने यज्ञ मैदान में बुधवार से मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार की अध्यक्षता में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ. प्रभारी प्रधानाध्यापक महेंद्र राजहंस ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला स्कूल दुमका अब सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त है, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है. इसी ध्येय से वार्षिक खेल महोत्सव कराया जाता है. सभी अतिथियों को छात्राओं द्वारा पौधे देकर सम्मानित किया गया. सभी हाउस मास्टर के निर्देश पर सभी छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट प्रारंभ किया. इस मौके पर विद्यालय के छात्रा द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि प्लस टू जिला स्कूल अब अपने नये मुकाम हासिल कर रहा है. जिला स्कूल अब किसी प्राइवेट स्कूलों से कम नहीं है. यह स्कूल छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होकर बहुत खुशी महसूस हुई. उन्होंने ये आश्वासन दिया कि खेल महोत्सव के समापन में वे उपस्थित रहेंगे. वरीय शिक्षक दिलीप झा ने खेल महोत्सव हेतु सभी को शपथग्रहण कराया. शपथग्रहण में लोगों को यह शपथ दिलायी गयी कि खेल को खेल भावना से ही खेले. मंच पर मैनेजर संजय सिन्हा, वरीय शिक्षक निवास रजक, मुद्दसर सुल्तान, संजय सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से लिपिक संजीव कुमार, विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel