प्रतिनिधि, मसलिया/रामगढ़ बारिश के बीच हुए वज्रपात ने रविवार दोपहर दो प्रखंडों के किसानों को बड़ा नुकसान पहुंचाया. मसलिया और रामगढ़ प्रखंड में वज्रपात की चपेट में आकर तीन मवेशियों की मौत हो गयी, जिससे पशुपालक परिवारों में मायूसी छा गई है. मसलिया के टोंगरा थाना क्षेत्र के हथियापाथर मुस्लिम टोला में घर के सामने सड़क किनारे वट वृक्ष के पास बैल और गाय बंधी हुई थी. वज्रपात से दोनों मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गयी. मवेशी पालक जाफर मियां ने बताया कि बैल और दुधारू गाय की कीमत लगभग 60 हजार रुपये थी. उन्होंने मसलिया अंचल प्रशासन से प्राकृतिक आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. इसी तरह, रामगढ़ प्रखंड की बड़ी रण बाहियार पंचायत के बगबिंधा गांव में भी वज्रपात से किसान किशन पंडित का बैल मौत के मुंह में चला गया. बैल तालाब के किनारे चर रहा था. बारिश के दौरान अचानक गिरी आसमानी बिजली की चपेट में आने से बैल की तत्काल मौत हो गयी. इस घटना से किसान को करीब 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने भी मुखिया से राहत मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है. दोनों प्रखंडों के पीड़ित पशुपालकों ने प्रशासन से जल्द मुआवजा दिलाने की गुहार लगायी है, ताकि हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

