प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के अंबाजोड़ा के पास वन विभाग की टीम ने नौ बोटा अवैध लकड़ी लदी तीन बाइक जब्त किया है. जब्त लकड़ी को बीट परिसर शिकारीपाड़ा लाया गया है. प्रभारी वनपाल तरुणी मंडल ने बताया कि वरीय पदाधिकारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रविवार सुबह छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर अंबाजोड़ा के पास वन विभाग की गाड़ी को देखते ही जामुन प्रजाति के नौ बोटा लदे तीन बाइक को छोड़कर चालक फरार हो गये. जब्त अवैध बोटा को पश्चिम बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था. फरार अवैध लकड़ी के कारोबारियों को चिह्नित किया जा रहा है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. प्रखंड के चायपानी, नवपहाड़, करमाचुंआ ,सरायबिंधा, कल्याणपुर आदि के आसपास के जंगल में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर बाइक, जुगाड़ गाड़ी आदि से पश्चिम बंगाल के मुरालपुर, नारायणपुर आदि के ओर ले जाया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

