दुमका. शहर के श्याम बाजार रोड में रविवार की रात करीब एक बजे चोर ने पवन कुमार भालोटिया की दुकान का ताला तोड़ कर 24 हजार रुपये की चोरी कर ली. पुलिस ने सनहा दर्ज कर चोर की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया है. रात्रि प्रहरी से दुकान का ताला टूटे होने की सूचना पर श्री भालोटिया मौके पर पहुंचे. अंदर जाने पर देखा कि गल्ला और गोशाला के लिए रखी दानपेटी का ताला टूटा है. चोर 24 हजार रुपये ले गये थे. चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सोमवार को दुकान मालिक नगर थाने पहुंच कर सनहा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

