संवाददाता, दुमका जिला परिवहन पदाधिकारी ने बस स्टैंड दुमका में यात्री बसों की जांच की. सभी बस संचालकों को हिदायत दी कि दीपावली व छठ पूजा के दौरान पटाखा जैसे ज्वलनशील पदार्थ की बिक्री बढ़ जाती है. शहर के थोक व्यापारी से ग्रामीण क्षेत्रों में खुदरा विक्रेता खरीद कर ले जाते हैं. कई बार यात्री बसों में सीट रिजर्व कर उसपर पटाखा की बोरियां और पैकेट रखकर ग्रामीण क्षेत्रों में खुदरा विक्रेता को भेजा जाता है, जो गंभीर विषय है. इस प्रकार से पटाखा के परिवहन यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बन सकती है तथा दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने इसी विषय को लेकर सभी यात्री बस संचालकों से अपील किया कि यात्रियों के जान-माल की सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी परिस्थिति में यात्री बसों से पटाखा के परिवहन की सख्त मनाही रहे. औचक जांच के दौरान निर्देश का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

