20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शत-प्रतिशत हो उपस्थिति, न हो छात्रों में लर्निंग गैप : योगेंद्र

गोपीकांदर पंचायत स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में प्राचार्य योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक सह अभिभावक मासिक बैठक आयोजित की गयी.

प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर पंचायत स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में प्राचार्य योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक सह अभिभावक मासिक बैठक आयोजित की गयी. अभिभावकों को दिशा निर्देश दिया कि छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करने, छात्रों में लर्निंग गैप न हो, अभिभावक शिक्षक समर्थन व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम की जानकारी, रेल परीक्षाओं में बच्चों का प्रदर्शन आदि के बारे में बताया गया. सरकार से मिलनेवाली सरकारी छात्रवृत्ति, सावित्रीबाई फूले योजना योजना आदि के बारे में चर्चा की गयी. पांच सितंबर को विद्यालय बंद रहने की स्थिति में सोमवार को विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया. इस दौरान छात्रों को नशा से दूर रहने की अपील की गयी, तो पॉक्सो अधिनियम व बाल विवाह निषेध कानून की जानकारी साझा की गयी. इस दौरान प्रभारी प्राचार्य योगेंद्र सिंह ने कहा कि विद्यालय में पूर्ण रूप से मोबाइल फोन निषेध है, जिस भी छात्र-छात्राओं के पास अगर मोबाइल फोन पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर शिक्षक उत्तम कुमार मंडल, संतोष कुमार दास, इनोसेंट सोरेन, विश्वजीत सिंह, मनीष कुमार मंडल ,संजीता मुर्मू, अजित कुमार रजवार, शोभा सोरेन, अजित कुमार मोदी, प्रेम मुर्मू , अभिभावक जोसेफ हांसदा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel