रानीश्वर. रानीश्वर थाना क्षेत्र के कारीकादर से तालडंगाल जानेवाली सड़क के किनारे फुटबॉल मैदान के पास जंगल से मंगलवार को पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. सूचना मिलने पर प्रभारी थाना प्रभारी वीरबल राम घटनास्थल पर पहुंचे. तहकीकात करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल काॅलेज अस्पताल दुमका भेज दिया है. घटनास्थल पर पुलिस निरीक्षक भी पहुंचे थे. जंगल के पास व्यक्ति का शव पड़ा रहने की खबर मिलने पर स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना थाना को दी गयी थी. प्रभारी थाना प्रभारी वीरबल राम ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा लग रहा है कि कहीं अन्यत्र हत्या कर अज्ञात व्यक्ति का शव किसी वाहन पर लादकर जंगल के पास लाया गया. शव को फेंक दिया गया है. शव के पास वाहन के चक्के के निशान पाये गये हैं. श्री राम ने बताया कि आसपास के ग्रामीणों से शव की पहचान कराने की कोशिश की गयी, पर किसी ने शव की पहचान नहीं की. मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बतायी जा रही है. मृतक के शरीर में सफेद रंग का टी-शर्ट तथा ब्लू रंग का जींस पैंट है. शव के पास सफेद रंग का कपड़ा पाया गया है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है