दुमका. नगर थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन के समीप गोकुल ग्राम में निर्माणाधीन आवासों पर शरारती तत्वों की नजर गड़ चुकी है. रविवार की रात चोरों ने पुलिस लाइन से कुछ ही दूरी पर स्थित इलाके में कई घरों से निर्माण सामग्री और छड़ चोरी कर ली. इससे पहले भी इस इलाके में कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से चोरों का मनोबल बढ़ गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, फिलहाल गोकुल ग्राम में एक दर्जन से अधिक घरों का निर्माण कार्य चल रहा है. रविवार की रात चोरों ने छह घरों में लगी छड़ काटकर चोरी कर ली, साथ ही अन्य निर्माण सामग्री भी उठा ले गए. जुलाई में भी अर्चना कुमारी और सरिता देवी के घर में करीब दो टन छड़ चोरी की गई थी. ग्रामीणों का कहना है कि दिन में कुछ असामाजिक तत्व घरों की रेकी करते हैं और रात में वारदात को अंजाम देते हैं. थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी. लोगों से अपील है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें. साथ ही मुहल्लेवासियों से भी सजग रहने की अपील की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

