दुमका नगर. दुमका शहर में इन दिनों चोरों का आतंक बहुत ज्यादा बढ़ गया है. आए दिन शहर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. चोरी के साथ दुमका पुलिस प्रशासन को चोरों द्वारा चुनौती दी जा रही है. इसी क्रम में दुमका शहर में आस्था का केंद्र माने जानेवाला धर्मस्थान मंदिर में बीती रात करीब 1 बजे चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जैसे ही चोरी की बात फैली तुरंत ही लोगों की भीड़ धर्मस्थान मंदिर परिसर में जुट गयी और इसकी सूचना तुरंत नगर थाना को दे दी गयी. धर्मस्थान मंदिर में हुई चोरी की घटना की जानकारी देते हुए मंदिर के मुख्य पुजारी नेपाल चंद्र झा ने बताया कि चोर ने मां दुर्गा के जेवर, चांदी का सामान और पीतल के बर्तन की चोरी की. हालांकि चोर को इसमें ज्यादा सफलता नहीं मिली. चोरी की पूरी वारदात मंदिर में सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी. जांच करने पहुंची पुलिस टीम : धर्मस्थान मंदिर में हुई चोरी की घटना की जानकारी जैसे ही नगर थाना को मिली, उसी समय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सदर एसडीपीओ विजय कुमार महतो और नगर थाना प्रभारी जगन्नाथ धान मंदिर पहुंचे और प्रत्येक बिंदुओं की जांच की. साथ ही मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड घटना की भी जांच की. जल्द होगी गिरफ्तारी : सदर एसडीपीओ ने बताया कि हर पहलू की जांच की जा रही है. सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश की जाएगी और कहा कि इस घटना को अंजाम देनेवाले चोर की जल्द ही गिरफ्तारी होगी और उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

