19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय से दो बार हुई चोरी, हजारों के उपकरण गायब

उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरबनी से पखवाड़े भर में दो बार चोरी की घटना सामने आयी है. अज्ञात चोरों ने विद्यालय में लगाये गये स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर लैब के महंगे उपकरण उड़ा लिए.

प्रतिनिधि, काठीकुंड उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरबनी से पखवाड़े भर में दो बार चोरी की घटना सामने आयी है. अज्ञात चोरों ने विद्यालय में लगाये गये स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर लैब के महंगे उपकरण उड़ा लिए. सचिव अमर कुमार साहा ने काठीकुंड थाना में दिये आवेदन में बताया कि 16 अगस्त दिन शनिवार की रात विद्यालय का ताला तोड़ कर चार बैटरी की चोरी कर ली. इसके बाद बच्चों द्वारा पुनः उस कमरे में ताला लगाया गया. पुनः रविवार रात चोरों ने एक प्रिंटर, पांच माउस व दो सीलिंग फैन पर हाथ साफ कर दिया. चोरी दो दरवाजे का ताला तोड़ कर की गयी. सचिव श्री साहा ने बताया कि इससे पूर्व इसी माह के दो अगस्त की रात विद्यालय से चोरों ने एक ऑनलाइन यूपीएस, एक स्टेबलाइजर और चार यूपीएस चोरी कर ली. कीमत हजारों में बतायी जा रही है. लगातार हो रही चोरी से विद्यालय का स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर लैब पूरी तरह प्रभावित हो गया है. उल्लेखनीय है कि पुलिस ने एक दिन पहले ही ऐसे स्कूलों का ताला तोड़कर कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, एलइडी, सोलर पैनल और बैटरी आदि की चोरी करने वाले नौ अपराधियों को जेल भेजा था. उनके पास से लगभग 20 कंप्यूटर बरामद किये थे. इनलोगों ने ऐसे आठ वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel