20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एआइसीसी के पर्यवेक्षक का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

संगठन सृजन कार्यक्रम के एआईसीसी द्वारा नियुक्त दुमका जिला के पर्यवेक्षक सूरज सिंह ठाकुर मंगलवार की देर शाम दुमका पहुंचे. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक ब्रजेंद्र सिंह एवं रियाजुल अंसारी का भी दुमका आगमन हुआ है.

दुमका. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य व संगठन सृजन कार्यक्रम के एआईसीसी द्वारा नियुक्त दुमका जिला के पर्यवेक्षक सूरज सिंह ठाकुर मंगलवार की देर शाम दुमका पहुंचे. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक ब्रजेंद्र सिंह एवं रियाजुल अंसारी का भी दुमका आगमन हुआ है. परिसदन में जिला कमेटी दुमका के सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से वार्तालाप भी की. इससे पहले प्रदेश प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह ने इनका देवघर एयरपोर्ट पर बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. बता दें कि श्री ठाकुर आठ दिवसीय दौरे पर आये हैं. वे बुधवार को वरिष्ठ कांग्रेसजनों संग जहां बैठक करेंगे, वहीं प्रेस वार्ता भी करेंगे. जिला कमेटी के साथ बैठक भी तय है. वे शाम के वक्त एक-एक कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत तौर पर भी मुखातिब होंगे. गुरुवार को वे जामा, जरमुंडी, बासुकिनाथ व सरैयाहाट जाकर वहां की स्थानीय कमेटी के साथ, शुक्रवार को रानीश्वर, शिकारीपाडा व काठीकुंड, शनिवार को दुमका, गोपीकांदर व रामगढ़ तथा रविवार को मालिया जाकर वहां की स्थानीय कमेटी के साथ संवाद करेंगे. रविवार को ही वे सिविल सोसायटी, एनजीओ के प्रतिनिधि आदि के साथ भी संवाद करेंगे. आठ को वे जिला अध्यक्ष के आकांक्षी कांग्रेसियों से एक-एक कर संवाद करेंगे. बाद में वे वरिष्ठ कांग्रेसियों एवं कार्यकर्ताओं संग रायशुमारी भी करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel