प्रतिनिधि, रानीश्वर मसानजोर के इको काटेज के पास झाड़ी से पुलिस ने बुधवार की शाम नशे की हालत में महिला को सीएचसी पहुंचाया है. महिला को थोड़ा होश जब आया, तो उसने अपना नाम पूजा दास तथा वीरभूम के पुरंदरपुर का रहनेवाला बताया. बताया कि वह वर्तमान में सिउड़ी में रहती है. महिला ने पुलिस जीप में तथा सीएचसी में उल्टी की. इसके बाद वह बोलने की स्थिति में आयी. हालांकि कुछ भी सही बात नहीं बता रही थी. बताया कि सिउड़ी से पति व अन्य दो के साथ टोटो से मसानजोर आयी थी. उनके साथी उन्हें वोटिंग करने पर दबाव दिया. पर वोटिंग नहीं करने पर शराब पीला दी. मारपीट भी की तथा नशे की हालत में इको काॅटेज के पास झाड़ी के पास फेंक कर भाग निकले. पुलिस को सूचना मिलने पर महिला को सीएचसी पहुंचाया गया. महिला द्वारा सही सही कुछ भी नहीं बताने से पुलिस व सीएचसी कर्मियों की परेशानी बढ़ गयी है. डॉ आजाद शेखर पंडित ने बताया कि महिला सही-सही कुछ भी नहीं बताने से परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

