प्रतिनिधि, दुमका दुमका पुराना सदर अस्पताल प्रांगण में मंगलवार को चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कैलाश प्रसाद साह ने की. इसमें सभी प्रखंडों के लिपिक शामिल हुए. बैठक में जरमुंडी की लिपिक गीता कुमारी को सिविल सर्जन द्वारा बिना कारण बताये निलंबित करने का विरोध किया गया. संघ के नेताओं ने कहा कि यह कदम मनमाना और अन्यायपूर्ण है. बैठक में निर्णय लिया कि संघ का शिष्टमंडल बुधवार को शाम 3:30 बजे सिविल सर्जन से मिलेगा. गीता कुमारी के निलंबन को वापस लेने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपेगा. महासंघ के जिला मंत्री राजीव नयन तिवारी ने कहा बिना कारण निलंबन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. चिकित्सा संघ के जिला मंत्री कैलाश प्रसाद शाह ने कहा कि यदि आदेश वापस नहीं लिया गया तो आंदोलनात्मक कदम उठाने पड़ेंगे. बैठक में लिपिक संघ के सचिव साधु मंडल, शैलेंद्र कुमार, अभय सिंह, मुनव्वर हुसैन, संजय कुमार ठाकुर, दीपा हांसदा, सुशीला टुडू, एलियन सोरेन, प्रदीप कुमार घोष, आनंद टुडू, तुषार पातर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

