23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धोबियाटिकर में दो हफ्ता से ट्रांसफॉर्मर जला, ग्रामीणों में रोष

जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत धोबिया टिकर गांव में बिजली ट्रांसफॉर्मर जल जाने के बाद नया ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाने को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने जले हुए ट्रांसफॉर्मर के सामने विरोध जताया. बिजली आपूर्ति पिछले दो सप्ताह से बंद है.

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत धोबिया टिकर गांव में बिजली ट्रांसफॉर्मर जल जाने के बाद नया ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाने को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने जले हुए ट्रांसफॉर्मर के सामने विरोध जताया. बिजली आपूर्ति पिछले दो सप्ताह से बंद है. त्योहार के मौसम में बिजली न होने के कारण संध्या समय लोगों को विशेष परेशानी हो रही है. ग्रामीण सनातन दास, रामकिशन मंडल, राजेश मंडल, सुगिया देवी, बीरबल खिरहर, शिखा देवी ने बताया कि बीते दो सप्ताह से घर और गांव में अंधेरा है. कम क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर लगाये गये हैं, जिससे लो-वोल्टेज की समस्या और बार-बार ट्रांसफॉर्मर जलने की समस्या उत्पन्न हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर पर ज्यादा लोड होने और हाइमास्क लाइट का कनेक्शन जोड़ने के कारण जल गया. इस बाबत जेइ नितेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है. सोमवार तक गांव में नया ट्रांसफॉर्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. मौके पर काफी संख्या में विद्युत उपभोक्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel