23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डायरिया प्रभावित गांव का किया दौरा

डायरिया से वृद्ध की मौत होने व अन्य के प्रभावित होने की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को गांव पहुंची. टीम ने गांव का दौरा किया.

बांधडीह कुरुवा गांव में डायरिया के एक भी मरीज नहीं है : डॉ अंजू प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र की बनवारा पंचायत अंतर्गत बांधडीह कुरुवा गांव में डायरिया से वृद्ध की मौत होने व अन्य के प्रभावित होने की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को गांव पहुंची. टीम ने गांव का दौरा किया. प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अंजू कुमारी के नेतृत्व में डाॅ दीनबंधु रक्षित, डाॅ उमाशंकर मेहरा, स्वास्थ्य कर्मी राजीव सिन्हा, एएनएम मुन्नी कुमारी व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गयी. आवश्यकता अनुसार दवा दी गयी. घर-घर जाकर जांच की गयी. चिकित्सकों ने स्थानीय निवासियों को स्वच्छता बनाये रखने, स्वच्छ और उबला हुआ पानी पीने तथा लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लेने के बारे में जागरूक किया. संक्रमण को फैलने से रोकना और लोगों को बीमारी से बचाव के उपाय बताये गये. इस दौरान एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच हुई. टीम ने ग्रामीणों को व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथ धोने के सही तरीके और स्वच्छ खान-पान के बारे में जानकारी दी. ओआरएस और अन्य आवश्यक दवा वितरित की गयी. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि किसी में भी डायरिया के लक्षण नहीं पाये गये. स्वास्थ्य जांच के बाद चिकित्सकों ने ग्रामीणों को जागरूक भी किया. टीम ने गांव में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. जरूरत पड़ने पर नाली और सार्वजनिक स्थानों की सफाई के निर्देश दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अंजू कुमारी ने बताया वर्तमान में गांव में स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है. गांव में डायरिया के एक भी मरीज नहीं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel