12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यादव धर्मशाला की जांच करने पहुंची धार्मिक न्यास पर्षद की टीम

धर्मशाला से जुड़े सदस्यों ने अध्यक्ष व सचिव के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए रांची स्थित धार्मिक न्यास परिषद में शिकायत दर्ज करायी थी.

कोष का दुरुपयोग व सही तरीके से कार्य नहीं करने का था आरोप प्रतिनिधि, बासुकिनाथ राज्य हिंदू धार्मिक न्यास परिषद की टीम ने बासुकिनाथ स्थित यादव धर्मशाला में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच की. धर्मशाला से जुड़े सदस्यों ने अध्यक्ष व सचिव के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए रांची स्थित धार्मिक न्यास परिषद में शिकायत दर्ज करायी थी. जांच टीम ने धर्मशाला की प्रबंधन व्यवस्था, सुविधाएं और गतिविधियों का आकलन किया. आश्वासन दिया कि प्राप्त सभी शिकायतों व सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जायेगा. परिषद ने मामले की जांच के लिए विश्वनाथ शाहदेव और रवि अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी है. जांच टीम ने बासुकिनाथ स्थित यादव धर्मशाला पहुंचकर धर्मशाला के सचिव मृगेंद्र यादव, प्रदीप कुमार यादव, तारिणी प्रसाद यादव और नंदलाल यादव से बारी-बारी पूछताछ की. विश्वनाथ शाहदेव ने बताया कि परिषद को पहले भी शिकायतें मिली थीं कि धर्मशाला कोष का दुरुपयोग और गबन हो रहा है. काम मनमाने ढंग से किए जा रहे हैं. प्राप्त शिकायत पत्रों के आधार पर विस्तारपूर्वक जांच व पूछताछ की जा रही है. बताया गया कि धर्मशाला की समिति गठन को लेकर इससे जुड़े कुछ सदस्यों ने लगातार आपत्तियां जतायी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel