22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सौतेला बेटा ही निकला हत्यारोपी, गिरफ्तार

मसलिया पुलिस ने कांड संख्या 75/25 का उद्भेदन करते हुए हत्यारोपी सौतेले बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

खुलासा. लाठी से मार कर कर दी थी सौतेली मां की हत्या धान काटने को लेकर दोनों में हुई थी कहासुनी प्रतिनिधि, मसलिया मसलिया पुलिस ने कांड संख्या 75/25 का उद्भेदन करते हुए हत्यारोपी सौतेले बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. सौतेली मां को नशे की हालात में लाठी से मार कर हत्या करने की बात बेटे ने कबूल की है. बताया जा रहा कि वृद्धा सौतेली मां कानही मरांडी के साथ पुत्र मैनेजर मुर्मू रहता था. सौतेली मां व बेटे दोनों नशे की हालात में थे. धान कटनी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, तो बेटे ने उग्र होकर लाठी लेकर सौतेली मां को मार दिया. वह वहीं पड़ी रही. बेटा घर में सो गया. दूसरे दिन बेटे ने देखा कि मां मरी पड़ी है, तब शाम को ग्राम प्रधान व रिश्तेदारों को इसकी सूचना सौतेले बेटे मैनेजर मुर्मू ने दी और कहा कि उनकी मां को किसी ने मार दिया. मृतका के भतीजा पानशाल मरांडी ने मसलिया थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस तहकीकात करते हुए सौतेले बेटे को हिरासत में लिया था. हर बिंदुओं पूछताछ की. आखिरकार सौतेले बेटे ही सौतली मां की हत्यारोपी निकला. मसलिया पुलिस ने स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त मैनेजर मुर्मू (45) को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel