उद्भेदन. पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा, खून सना खूंटा व टी शर्ट बरामद पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया संवाददाता, दुमका दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के आमचुआं गांव में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया. दामाद राजू सोरेन ने पत्नी और ननिया सास की हत्या सिर्फ इस कारण कर दी कि घर में उसे कोई सम्मान नहीं देता था. पत्नी और सास दोनों उससे घर का काम कराती थीं. हर काम में टोका-टाकी करती थीं. इसी आक्रोश में उसने दोनों को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्यारोपी दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि मृतका सोना मुर्मू की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व काठीकुंड के जलुवाडुबा गांव के राजू सोरेन से हुई थी. शादी के बाद बेटी पैदा हुई. बेटा नहीं होने की वजह से राजू घर जमाई बनकर ही ससुराल में रहने लगा. सास और पत्नी उससे खेती-बाड़ी और घर के सारे काम कराती थीं. सम्मान नहीं देने और नौकर जैसा व्यवहार करने पर राजू के मन में आक्रोश पनपता गया. शुक्रवार की शाम राजू गांव में फुटबॉल मैच देखकर लौटा. घर में पत्नी सोना मुर्मू से कहासुनी हो गयी. गुस्से में उसने मवेशी बांधने वाले खूंटा से पत्नी पर वार कर दिया. पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी. शोर सुनकर ननिया सास सोना बास्की बचाने पहुंची तो उसे भी मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद राजू ने घर में नहाया और सरसडंगाल की ओर भाग गया. पुलिस को सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ विजय महतो, प्रशिक्षु डीएसपी आकाश भारद्वाज और थाना प्रभारी अमित लकड़ा घटनास्थल पर पहुंचे. घर में केवल राजू, पत्नी और सास ही मौजूद थे. पूछताछ में राजू के बयान विरोधाभासी लगे. पुलिस ने सख्ती की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली. उसकी निशानदेही पर खून से सना खूंटा और टी शर्ट बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि राजू को पत्नी के चरित्र पर भी शक था. पत्नी अक्सर छह माह की बेटी को छोड़ कर कहीं भी निकल जाती थी. तालाब पर नहाने में घंटों लगाती थी. पति को घर में छोड़ कर गांव के अन्य लोगों से मेलजोल रखती थी. इन हरकतों से राजू के मन में शक और गुस्सा दोनों बढ़ते गया. पुलिस ने रविवार को पूरे मामले का खुलासा किया. आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

